JAC 12th RESULTS: इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट आज ग्यारह बजे से, यहां करें चेक
Last Updated on April 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
JAC 12TH RESULTS 2024: आज यानी मंगलवार को झारखंड़ एकेडमिक काउंसिल (जैक) इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान (साइंस), वाणिज्य (कॉमर्स) और कला (आर्ट्स) समेत वोकेशनल का परिणाम जारी करेगी। जैक सभागार में सुबह ग्यारह बजे स्कूली शिक्षा प साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। परिक्षार्थी अपना रिजल्ट इस लिंक से चेक कर सकते हैं:
jharrsesults.com, indiaresults.com, jacresults.in, jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस वर्ष तीनों संकायों से 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए:
बताते चलें कि जैक इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्यभर में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें कुल 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। साइंस में 94,433 तो कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट वोकेशनल में 729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
19 अप्रैल को हुआ मैट्रिक रिजल्ट घोषित:
काउंसिल 19 अप्रैल को ही मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर चुकी है। यह पहला अवसर होगा, जब अप्रैल में ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सभी संकायों का परिणाम जारी होना। बता दें कि जैक बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट बीते 19 अप्रैल को जारी किया गया था।
इस रिजल्ट में टॉप टेन में शामिल विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। टॉप टेन में शामिल होने चाली अधिकांश छात्राएं, ग्रामीण परिवेश की थी। हालांकि, इस बार के मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट में करीब पांच फीसदी की गिरावट आई थी।