सप्लाई वाटर नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
Last Updated on April 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
मोटर लगाने वाले उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग
गावां। प्रखंड़ के गावां पंचायत के ग्रामीणों ने सप्लाई वाटर का पानी प्रयाप्त मात्रा में नहीं मिलने पर मंगलवार को जिप सदस्य पवन चौधरी के अगुवाई में कई उपभोक्ताओं ने गावां स्थिति पीएचईडी विभाग के कार्यलय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर उपस्थित जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि कई महीनों से पीएचईडी विभाग के द्वारा प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं जा रहा है। विभाग के इस लापरवाही के खिलाफ आज दर्जनों उपभोक्ताओं व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि जल्द-से-जल्द प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं मिला तो पीएचईडी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे कहा कि कई उपभोक्ताओं के घर में सप्लाई वाटर के पाइप में मोटर लगा दिया गया है जिससे कम मात्रा में पानी आसपास के उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर विभाग से कार्रवाई करने की मांग की।
मौके पर वार्ड सदस्य टिंकू सिंह, मुकेश कुमार, गुलशन कुमार, रेशमा प्रवीण, पूजा विश्वकर्मा, मोनू साहा बिहारी कुमार समेत कई उपस्थित थे।