+2 हाई स्कूल नवडीहा व युपीजी +2 हाई स्कूल शहरपुरा के बच्चों का इंटर में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
Last Updated on April 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा। मंगलवार को जैक ने इंटर तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय के साइंस संकाय से स्कूल में सुमन गुप्ता 87 प्रतिशत के साथ प्रथम, पियुष राज सिन्हा 81.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय व मुकेश पंडित 80.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं कला संकाय से साक्षी प्रिया 70 प्रतिशत लाकर प्रथम, विकास कुमार वर्मा 69 प्रतिशत के साथ द्वितीय व राजलक्ष्मी कुमारी 68.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही।
आर्ट्स स्कूल टॉपर साक्षी प्रिया सिविल सेवा में करियर बनाना चाहती है तो वहीं साइंस टॉपर सुमन गुप्ता आगे की पढ़ाई इंजीनियरिंग में करेंगे। सबों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय शिक्षक ऋषिकांत सिन्हा व माता-पिता को दिया है।
युपीजी +2 हाई स्कूल शहरपुरा के बच्चों का भी रहा बेहतरीन प्रदर्शन
क्षेत्र के ही उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा से इस वर्ष बच्चों ने पहली बार इंटर की परीक्षा दी है। जहां से साइंस स्ट्रीम से आनंद कुमार 85.2 प्रतिशत के साथ प्रथम, सोनु कुमार यादव 84.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय व अमन कुमार वर्मा 84.6 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान पर रहे।
आर्ट्स स्ट्रीम में सरीता कुमारी 75 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, रेणु कुमारी 74.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय व प्रियंका कुमारी 73.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही।
वहीं कॉमर्स में सोनु कुमार व वर्मा विकास उमाशंकर प्रसाद 69.6 प्रतिशत के साथ प्रथम तथा दास काजल कुमारी अशोक 65.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय शिक्षक अमित त्रिपाठी व नेतलाल यादव तथा माता-पिता को दिया है।