स्टडी सेंटर नवडीहा के बच्चों ने इंटर आर्ट्स व सांइस में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Last Updated on May 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित निजी कोचिंग स्टडी सेंटर नवडीहा के बच्चों ने इंटर साइंस व आर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन किया है।
सेंटर के संचालक बाबुल कुमार भारती, संजीत कुमार, उमेश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, अंबिका सिंह व रामानंद कुशवाहा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साइंस में उत्तीर्ण सागर कुमार 74.2 प्रतिशत, नम्रता कुमारी 69.8 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 68.4 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 67.2 प्रतिशत, चांदनी कुमारी 66.2 प्रतिशत, सोनी कुमारी 66 प्रतिशत, राधा कुमारी 65 प्रतिशत व अन्य तथा आर्ट्स उत्तीर्ण प्रीति कुमारी 61.2 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 60.6 प्रतिशत, छोटु कुमार 60 प्रतिशत व अन्य को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सेंटर संस्थापक ब्रजकिशोर प्रसाद व डायरेक्टर परशुराम सिंह ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को साइंस पढ़ने के लिए शहर जाना पड़ता था; परंतु अब ग्रामीण परिवेश में भी साइंस की पढ़ाई से गरीब बच्चों को काफी सहुलियत हो रही है।