जमुआ: विद्याकुलम् ट्यूटोरियल्स में प्रतिभा सम्मान सामारोह का आयोजन
Last Updated on May 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
साइंस/आर्ट्स में अव्वल छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
जमुआ। जमुआ थाना के पीछे हरला रोड में स्थित विद्याकुलम् ट्यूटोरियल्स में बारहवीं साइंस एवं आर्ट्स में अव्वल छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य भाग 13 के कुमारी प्रभा वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सह शिक्षक दिगम्बर प्रसाद दिवाकर एवं समाजसेवी सह युवा संसद अध्यक्ष रोहित दास, निर्मल महतो संध्याकालीन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आशीष कुमार, संदीप यूनिवर्सिटी रीजनल हेड सुमन गुप्ता उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि बेटियों के लिए विद्याकुलम् ट्यूटोरियल्स बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जहां से बच्चियाँ साइंस एवं आर्टस की पढ़ाई कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।
समाजसेवी दिगम्बर प्रसाद दिवाकर ने कहा कि इस तरह का शिक्षण संस्थान जमुआ में जरूरी था। जैसा कि विद्याकुलम् जैसे शिक्षण संस्थान एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। युवा संसद अध्यक्ष रोहित दास ने कहा कि बारहवीं की परीक्षा में आपलोगो ने सफलता हासिल किया अच्छी बात है। आप इसी तरह और मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें और एक सफल इंसान बनें।
विद्याकुलम ट्यूटोरियल के डायरेक्टर मंजूषा कुमारी ने कहा कि इस सफलता के पीछे विद्याकुलम के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है और सफल विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
साइंस के पांच टॉपर्स: इंटर साइंस में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में छात्रा काजल कुमारी 87.6 प्रतिशत अंक के साथ संस्थान की टॉपर बनी। खतीजा खातून 85.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। सिद्धि सिन्हा 85.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। संचिका कुमारी 83.4 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रही। शिवनंदन कुमार 81प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
आर्ट्स के पांच टॉपर्स: इंटर आर्ट्स में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में छात्र मुन्ना कुमार दास 82.4 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग का टॉपर बना। सोनू कुमार साव 82.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा। सुहानी सहाय 81.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। आकाश कुमार 80.8 प्रतिशत अंक लाकर चौथे स्थान पर रहा। सनेहा कुमारी 80.8 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान: कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के मैनेजर किशोर कुमार, आईटी एक्सपर्ट अविनाथ कुमार, आर्ट्स डायरेक्टर प्रदीप कुमार, शिक्षक सुबोध वर्मा, प्रभाकर शर्मा, निक्की विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा।
मौके पर स्नेहल, खुशबु, प्रियंका, साक्षी, आकांक्षा, आएशा, कुमकुम, पुनम, प्रतीक्षा, प्रियंका, सीमा, अंशु, शीतल, हिमांशु, साकिर, शिवनंदन, संदीप, पल्लवी, पूजा, सलोनी, चाँदनी, संजना, अभिषेक आदि सैकडों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। स्वागत गान प्रियंका कुमारी एवं राखी कुमारी ने प्रस्तुत किया।