बिरनी: डीएसपी एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का किया निरीक्षण

0

Last Updated on May 6, 2024 by Gopi Krishna Verma

आगामी 16 मई को होनी है प्रधानमंत्री की जनसभा

बिरनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 16 मई को बिरनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पेशम के अड़वार मैदान में प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को सरिया बगोदर डीएसपी धनंजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, अंचलाधिकारी सारांश जैन, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, सरकारी कर्मचारी, सरकारी अमीन समेत दर्जनों अधिकारियों ने पेशम का दौरा कर सभा स्थल का मुआयना किया।

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेशम में 16 मई को सुबह 8 बजे एक जनसभा के माध्यम से कोडरमा, गिरिडीह एवं हजारीबाग की जनता को संबोधित करेंगे। इस बीच पेशम पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा भरकट्टा मंडल महामंत्री टूपलाल वर्मा ने कहा कि हमारे पंचायत में देश के प्रधानमंत्री का दौरा हमारे पंचायत वासियों के लिए गर्व की बात है।

कोडरमा भाजपा की परंपरागत सीट रही है मोदी जी के दौरे के बाद इस क्षेत्र से भाजपा पुनः रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करेगी। आपको बता दें कि कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई एवं गिरिडीह में 25 मई को मतदान होना है।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि नारायण पांडेय, भाजपा नेता विक्रम तरवे, प्रवीण प्रभाकर, जगदीश वर्मा, मुकेश वर्मा, अवध किशोर पांडेय, दीपक पांडेय, सुरेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *