मंत्री के निर्देश का असर, जमुआ के चार डीलर सस्पेंड

0

Last Updated on May 19, 2023 by Gopi Krishna Verma

प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय जमुआ

जमुआ। हफीजुल हसन मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग तथा पर्यटन कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार-सह-अध्यक्ष जिला 20 सूत्री के कठोर निर्देश का प्रभाव जमुआ में अब दिखने लगा है। बीते 17 मई को 20 सूत्री की बैठक में उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि पीडीएस में घोटाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री के निर्देश का जमुआ में असर शुरू: मंत्री के निर्देश का जमुआ में स्पष्ट असर देखने को मिल रहा है। जहां गरीबों के राशन गटकने वाले भ्रष्ट डीलरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जमुआ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भूपनाथ महतो की जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत ने जमुआ प्रखंड़ के चार जनवितरण प्रणाली दुकान के संचालक द्वारा कार्डधारी के राशन वितरण में अनियममिता बरतने एवं मनामनी के जुर्म में उनके लाइसेंस को निलंबित किया है। कारवाई से पीडीएस संचालकों में हड़कंप मचा है।

पीडीएस चावल सांकेतिक तस्वीर

किन-किन पर गिरा प्रशासन का गाज: भ्रष्टाचार के आरोप में प्रखंड़ के हरला पंचायत (अनुज्ञप्ति संख्या 22/91) के डीलर नसीर अली,मलुवाटांड पंचायत के तुला एसएचजी समूह (अनुज्ञप्ति संख्या 48/ 09), चिलगा पंचायत के चंडी माता एसएचजी चिरुडीह व एसचजी करिश्मा एसएचजी समूह का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

कार्डधारियों के शिकायत पर जांच के बाद हुई कार्रवाई: बताते चलें कि उक्त सभी डीलरों के खिलाफ कार्डधारियों ने कई तरह के शिकायत पदाधिकारियों को मिली थी। इसके बाद सबों से स्पष्टीकरण मांगा था। संतोष जबाब नही दिए जाने पर कारवाई की गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *