ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की 16 मई की पेशम में जनसभा: आदित्य साहु
Last Updated on May 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। आगामी 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रखंड क्षेत्र के पेशम में संभावित जनसभा को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सभा स्थल पर प्रदेश स्तरीय भाजपा नेताओं एवं स्थानीय लोगों का भारी जमावड़ा रहा। इस बीच सभा स्थल पर उपस्थित राज्यसभा सांसद आदित्य साहु ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक दौरा होगा, जहां लाखों की संख्या में लोग कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग हीं नहीं बल्कि चतरा और धनबाद समेत अन्य जिलों के आम जनता मोदी के भाषण को सुनने के लिए आयेंगे।
कार्यक्रम की तिथि तय होते हीं देश के चहेते अपने प्रिय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों में एक अलग प्रकार की उमंग एवं उत्सुकता देखने को मिल रही हैं, जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
मौके पर प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह, कोडरमा विधायक नीरा यादव, जमुआ विधायक केदार हजारा, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, सुभाष सिंह, नवीन सिन्हा, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, जिप सदस्य सूरज सुमन, कामेश्वर पासवान, रजनी कौर, देवनाथ राणा, प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मण दास, मनोहर राम, बैद्यनाथ यादव, टूपलाल प्रसाद वर्मा, कुंवर नारायण सिंह, रामलखन वर्मा, नारायण पाण्डेय, निरंजन कुमार, रामकिसुन वर्मा, अशोक वर्मा, आशीष कुमार बॉर्डर, मनोज सिंह, नकुल पांडे, परमेश्वर मोदी, रंजित राय, प्रवीण प्रभाकर, विक्रम तरवे, मनीष सिन्हा, सुरेंद्र वर्मा, राजेंद्र राम, राजू वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
इस बीच पार्टी से प्रभावित होकर विनोद मंडल, छोटू मंडल, अजय मंडल, सूरज मंडल, गांगो मंडल समेत दर्जनों लोगों ने भाकपा माले छोड़ भाजपा में शामिल हुए, जिन्हें पार्टी का पट्टा देकर पार्टी में शामिल किया गया।