डीसी ने किया बाजार समिति का निरीक्षण
Last Updated on May 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी, एसी, डीएसओ, इंजीनियर और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बाजार समिति, पचंबा में वज्रगृह एवम मतगणना हॉल के तैयारी संबंधित स्थल निरीक्षण किया गया।