जब सड़क सुरक्षा की जानकारी देते बच्चों के सामने आए चार सवारी लिए बाइक सवार
Last Updated on May 20, 2023 by dahadindia
सियाटांड़। वेव इंटरनेशनल स्कूल, आदर्शनगर, टटकारी द्वारा 15 से 20 मई तक सड़क सुरक्षा मनाया। शनिवार को इसी कड़ी में स्कूल के बच्चों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए सड़क किनारे क्रमबद्ध होकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। अभियान के दौरान एक टु- व्हीलर पर दो महिला, एक बच्चेे व चालक सहित चार सवारी बैठे थे। चालक द्वारा हेलमेट भी नहीं पहना गया था। बच्चों ने उन्हें सुरक्षा मानकों के बारे में बताते हुए ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया।
बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें:
हस्ताक्षर अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने राहगीरों को बताया की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन पालन करना अनिवार्य है। अक्सर देखा जाता है की लोग वाहन चलते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग करते है, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते है तथा कार में सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते हैं। जिससे दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट लगने का खतरा बना रहता है। लोगों को बताया गया कि वाहनों में ओवरलोड या ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें, दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें और वाहन चलाते समय कभी नशा ना करें। तेज गति से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा सड़क पर ध्यान रखें।इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने लोगों को स्वयं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए दूसरे सवारों को भी प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
शिक्षा विभाग के निर्देश पर चलाया गया अभियान:
स्कूल प्रबंधन द्वारा इसके लिए शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूर्व में ही विद्यार्थियों को वीडियो और प्रजेंटेशन द्वारा सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया था। फिर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए स्कूली बच्चों ने अन्य लोगों को प्रभावी तरीके से जागरूक किया।