करंट के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्चे की हुई मौत, ग्रामीणों ने विरोध में किया सड़क जाम
Last Updated on May 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के बिरने में शनिवार को करंट के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि बिरने निवासी सुधीर यादव का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उम्र चार वर्ष घर के बाहर खेल कर घर वापस आ रहा था इसी दौरान घर के बगल स्थित खेत में गिरा 440 वोल्ट के तार के चपेट में आ गया।
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को गावां सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार ने जांच पड़ताल के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरोध में विद्युत कार्यालय के सामने गावां तिसरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान बिजली विभाग के विरोध में लोगों ने जोर दार प्रदर्शन किया।
सूचना पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र पहुंचें और कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को हटा लिया गया। फिलहाल गावां पुलिस बच्चे का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी में जुट गई है।
सूचना के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव, नागेश्वर यादव और बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह गावां सीएचसी पहुंच कर परिजनों से मिले व अपनी संवेदना व्यक्त की।पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है। लाचार बिजली तार के कारण आयदिन क्षेत्र कोई न कोई घटना होती आ रही है। परिजन गावां थाना को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई कि मांग की है।
मौके पर माले नेता नागेश्वर यादव, अखिलेश कुमार, कन्हाय राम, रंजित राम, नरेश राणा, आनंदी यादव समेत कई उपस्थित थे।