अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,सीओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई
Last Updated on May 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों को गावां थाना परिसर ले आयी है। दोनों बालू लदे ट्रैक्टरों को गावां तीसरी मुख्य मार्ग पर अवैध बालू ढोते हुए पकड़ा गया है।
गावां सीओ अविनाश रंजन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। यहां बता दें कि गावां प्रखंड के नदियों से गावां , तिसरी व धनवार प्रखंड के दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा हर दिन अवैध रूप से बालू उठाव किया जाता है। गावां में बालू के अवैध उत्खनन से नदियों का हाल बेहाल हो गया है। नदियों के जलस्रोत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अवैध बालू उत्खनन की गावां सीओ को लगातार शिकायत मिल रही थी। सीओ के निर्देश के बाद गावां पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इस सम्बंध में सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि अवैध बालू उठाव पर यह कार्रवाई आगे भी की जाएगी। इधर इस कार्रवाई से नदियों से अवैध बालू उठाव करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है।