कल बिरनी के पेशम में प्रधानमंत्री मोदी की सभा, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे भाजपाई
Last Updated on May 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चुनावी सभा को संबोधित करने गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड़ के पेशम पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल पर सारी तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है। वहीं भव्य मंच भी तैयार किया गया है। सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है। जहां पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किया गया है।
प्रधानमंत्री के इस चुनावी सभा को लेकर जहां भाजपा की ओर से पूरे जोर शोर से तैयारी की जा रही है। वहीं गिरिडीह जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से इसमे जुटा है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा सभा स्थल की पूरी तैयारी पर अपनी नजर रखे हुए हैं। डीसी एसपी के अलावे अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार सभास्थल का दौरा कर रहे हैं। वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने सभास्थल का जायजा ले लिया और कई निर्देश भी दिए है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाबत एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे।
बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसमें 50 इंस्पेक्टर, 280 एसआई एवं एएसआई, 1146 लाठी बल, 50 यातायात पुलिसकर्मी, दो बीडीएस की टीम, दो हिट टीम, तीन डॉग स्कवाइड सहित इको की आधा दर्जन टीमं तैनात रहेंगी। आसपास के जिलों और ट्रेनिंग सेंटर से भी पुलिस बल बुलाया गया है।
एसपी ने बताया कि कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था भी बदली की जायेगी। ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो। निरीक्षण के क्रम में एसपीजी की टीम ने डीसी-एसपी के साथ सभास्थल के अलावा हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। वहीं एसपीजी की टीम ने अभी से ही सभास्थल पर मोर्चा संभाल लिया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में लाखों की भीड़ के कार्यक्रम स्थल पर जुटने की संभावना है। प्रधानमंत्री इस चुनावी सभा के माध्यम से न केवल कोडरमा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को बल्कि गिरिडीह लोकसभा, धनबाद लोकसभा एवं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी सम्बोधित करेंगे। जिस कारण गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद, बोकारो एवं हजारीबाग जिले के लोगों का जुटान सभा स्थल पर होने की संभावना है।
कार्यक्रम के सम्बंध में जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा ने कहा कि यह कार्यक्रम कोडरमा संसदीय क्षेत्र और बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिये काफी ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ भी जुटेगी। कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। देश की आजादी के बाद पहली बार देश का किसी प्रधानमंत्री का आगमन इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे होने जा रहा है। जिस कारण लोग प्रधानमंत्री के एक झलक पाने को काफी बेताब हैं।