पियरकोली में अभी तक नहीं लगाया गया मोटर, विभाग मौन
Last Updated on May 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड मुख्यालय से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बने जल मीनार से सोलर पम्प और चापाकल को पीएचईडी विभाग द्वारा खोल लिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ साथ पशु-पक्षियों को भी पानी की समस्या बढ़ गई है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग से मोटर व चापाकल लगाने कि मांग की थी।लेकिन इसका विभाग पर कोई असर नहीं हुआ और मोटर या चापाकल नहीं लगाया गया। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत के वजह से भारी दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने जल्द-से-जल्द मोटर लगाने की मांग किया है।