उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहोरियाडीह के शिक्षक का ह्रदयघात से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Last Updated on May 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
नवडीहा। गुरुवार को जमुआ अंचल-02 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहोरियाडीह के 56 वर्षीय शिक्षक रामदेव चौधरी का ह्रदयघात से निधन हो गया। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि वे स्कूल से घर पहुंच कर खाना खाकर सो गए थे। अचानक दोपहर के डेढ़ बजे उनका तबियत बिगड़ गई।
स्थानीय प्रैक्टिसनों द्वारा इलाज़ का निरर्थक प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया। परिजन उन्हें सांत्वना के लिए 5 बजे गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि रामदेव चौधरी बहुत-ही अनुशासित व बच्चों के प्यारे शिक्षक थे। वे अपने पीछे दो बेटा व दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनके पढ़ाए गए दर्जनों विद्यार्थी आज़ उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
उनके निधन से विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार वर्मा, जितेंद्र प्रसाद महतो, रविंद्र वर्मा, रंजीत ठाकुर, नारायण दास, जनार्दन उपाध्याय, चंद्रभान यादव, लिपिक सुमन कुमार मिश्रा, अशोक देव, सतीश सिंह, कवि नेतलाल यादव, शहरपुरा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित त्रिपाठी सहित पूरा विद्यालय परिवार व आस-पास के गांवों में शोक की लहर है।