राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया
Last Updated on May 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां सामुदायिक केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गावां प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गावां, मध्य विद्यालय गावां, मध्य विद्यालय सलैया टांड़, मध्य विद्यालय पसनौर, मध्य विद्यालय मंझने, मध्य विद्यालय सेरूवा आदि कई विद्यालय में डेंगू से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बताया गया कि डेंगू से बचाव के लिए आपको प्रत्येक दिन मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। बुखार आने पर तुरंत उपचार करवाने चाहिए। इसके लक्षण तेज बुखार ,सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द है। इसलिए डेंगू जैसे बीमारियों की रोकथाम के लिए हमेशा मच्छर दानी का उपयोग करें और बुखार के लक्षण दिखने पर शीघ्र ही इलाज करवाए।
मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी मोहम्मद कमर, अनिल कुमार साव, जिलानी अंसारी,कालिकिंकर, सौरव कुमार, आलोक कुमार, दशरथ साव, राजीव रंजन एवं स्कूल के सभी छात्रगण व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।