भाजयुमो के सम्मेलन में एनडीए को वोट देने की मांग
Last Updated on May 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा गिरिडीह का युवा सम्मेलन साहू सदन मां तारा विवाह भवन स्थित मधुबन वैजिस में बैठक अयोजन किया गया।
इस युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मंत्री राम विचार नैताम और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गिरिडीह के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन युवा मोर्चा के महामंत्री शंभू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम विचार नैताम ने कहा की युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और युवा जिधर चाहेगा सत्ता उधर जाएगी और देश का युवा मोदी के साथ है और गिरिडीह के युवाओं पर पूरा विश्वास हैं की एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलवाकर मोदी को मजबूत करने का काम करेंगे।
रविंद्र राय ने कहा गिरिडीह की धरा भाजपा का गढ़ है पूर्व में भी यहां के लोगों ने भाजपा को भरपूर मत से जीत दिलाया है। आगामी चुनाव में भी भाजपा आजसू गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी को जीत दिलाने का काम करेंगे और इस जीत में गिरिडीह के युवाओं का अहम रोल रहेगा गिरिडीह युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता में वो क्षमता हर एक कार्यकर्ता दम लगाएगा।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत राय ने कहा की मोदी जी ने 370 धारा खत्म किया हमलोग भी हर बूथ से 370 वोट से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम का समापन युवा मोर्चा की जिला महामंत्री मिथुन चंद्रवंशी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के बेटे पियूष चौधरी, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, उप प्रमुख कुमार सौरभ, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार, संदीप देव, शुभम पांडेय, ईश्वर दास, संजीत कुमार सोनू, दिनेश तिवारी, बबलू दास, अंशु सिंह, गोरब विश्वकर्मा, शशि विश्वकर्मा, सुमित पांडेय, राजेश विश्वकर्मा, लखन गुप्ता, गोपी कुमार, अमित कुमार, शेर्यांश सिन्हा, आकाश साव, ओमकार, रूपेश, कुंदन, मुरारी सोनार, नीरज नयन, धीरू राम, सचिन सिंह, कवि राज, पंकज कुमार, सहित हजारों युवा उपस्थित थे।