नवडीहा +2 की छात्रा विद्या बनी जिला टॉपर, बनेंगी डॉक्टर
Last Updated on May 24, 2023 by dahadindia
सियाटांड़। गिरिडीह जिला के प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा की छात्रा विद्या वर्मा ने इंटर साइंस में ज़िले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में 469 अंक प्राप्त कर 93.8 फीसदी अंक लाया है। जमुआ के हीरोडीह थाना क्षेत्र के लेढ़ासीमर की विद्या मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता तरुण वर्मा गिरिडीह में एक मोबिल ऑयल कंपनी से जुड़े हैं। वहीं माता कुमारी रिंकु वर्मा आम महिलाओं की तरह गृहणी है। उनके मामा मुकेश कुमार वियोगी उसी विद्यालय में पीजीटी के अंग्रेजी शिक्षक हैं। विद्या के बेहतर रिजल्ट से उनके माता-पिता व शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्वयं उन्होंने इसका श्रेय माता-पिता व स्कूल शिक्षकों ख़ासकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा, चन्द्रदेव वर्मा, मुकेश कुमार वियोगी को दिया है। वे नीट क्वालिफाई कर डॉक्टर बनना चाहती हैं।
विद्यालय के ही दयानंद कुमार वर्मा ने 406 व जया भारती ने 400 अंक प्राप्त किए हैं। दयानंद ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता रीता वर्मा-दीनदयाल वर्मा व शिक्षकों को दिया है। वहीं जया ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।