बिरनी: सरकारी पानी सप्लाई ठप्प, तीन गांव के लोग पानी को तरसे
Last Updated on May 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
समाजसेवी मुरारी राय निजी खर्च से एक माह से बुझा रहे लोगों की प्यास
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के गादी पंचायत में वाटर सप्लाई के लिए पीएचडी विभाग से बने पानी टंकी के बाद भी पानी सप्लाई कई महीने से ठप्प है, जिसके कारण इस पंचायत के ग्रामीण मई जून माह की भीषण गर्मी में हलकान है।
गर्मी की शुरुआत होते हीं अधिकतर कुएं सुख चुके हैं, चपानल खराब हैं या बंद पड़े हैं। इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए से ग्रामीण आक्रोशित है।
इस बीच ग्राम बसगना निवासी समाजसेवी मुरारी राय ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने अपने निजी खर्च से टैंकर के द्वारा ग्राम बसगना, खरियोडीह एवं चरघरा में घर-घर पानी पहुंचा कर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं।
वहीं जब ग्रामीणों से बात किया तो ग्रामीण मोहन पंडित, पंकज वर्मा समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि समाजसेवी मुरारी राय एक माह से अपने निजी खर्च और निस्वार्थ भाव से जो ग्रामीणों की प्यास बुझा रहे हैं काबिले तारीफ़ है।
अब सवाल ये उठता है कि जब पेशम पंचायत और गादी पंचायत में पानी सप्लाई के लिए पानी की टंकी चालू है, जिससे पेशम पंचायत को पानी मिल रहा है तो गादी पंचायत को पानी क्यों नहीं मिल रहा है। जब यही सवाल हमने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पूछा तो किसी ने भी जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।