बिरनी प्रखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल डबरसैनी में सामुदायिक भवन निर्माण में हो रहा है एक्सपायरी सीमेंट का प्रयोग
Last Updated on May 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थली डबरसैनी माता मंदिर के प्रांगण में बन रहे बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन के निर्माण में घटिया एवं एक्सपायरी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा भवन के दीवार का प्लास्टर किया जा रहा है जिसमें एक्सपायरी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने दवाब बनाया तब रविवार को कार्यपालक अभियंता के द्वारा जांच किया गया।
इस दौरान जांच में संवेदक के द्वारा एक्सपायरी सीमेंट से ही कार्य किए जाने की पुष्टि किया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन इस भवन के छत की ढलाई की जा रही थी। उस दिन भी संवेदक के द्वारा घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था तब ग्रामीणों के विरोध के कारण ढलाई कार्य को रोका गया था।
आपको बता दें कि डबरसैनी माता मंदिर में दिन प्रति दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा लगभग 48 लाख से एक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है।