राधास्वामी संगठन द्वारा दो बेटियों के विवाह में किया गया सहयोग
Last Updated on May 27, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले के बोड़ो स्थित राधास्वामी संगठन द्वारा दो बेटियों के विवाह के लिए बतौर सहयोग विवाह सामग्री के साथ ही मंडप खर्च के लिए दोनों के ही परिजनों को 71- 71 हजार रुपया चेक के प्रदान किया गया।
इस दौरान एक विवाह समाग्री बेंगाबाद प्रखण्ड के मोतीलेदा पंचायत के केंदुवागढाह निवासी दिनेश कुमार पिता नंदलाल वर्मा को एवं दूसरा विवाह समाग्री हीरोडीह थाना क्षेत्र के नयीटांड, बदडीहा निवासी प्रवीण कुमार पिता मेघनाथ महतो को प्रदान किया गया। दोनों ही विवाह सामग्री में दीवान, सोफा, फ्रिज, अलमीरा, ड्रेसिग, तकिया, गद्दा, टेलीविजन, मिक्सर, रूम हीटर, कूलर, बर्तन सेट, कुकर, दीवाल घड़ी, ट्राली बैग, मोबाइल, सिलाई मशीन आदि शामिल थे।
मौके पर संगठन के जिला प्रभारी अनिशा सिन्हा ने बताया कि संगठन इस प्रकार के समाज उत्थान के कार्य निरंतर करती आ रही है। उन्होंने कहा कि समाज में कई ऐसे माता- पिता है जो अपनी बच्चियों की विवाह में उन्हें उपहार स्वरूप सामग्री देना चाहते है लेकिन अर्थाभाव के कारण सक्षम नहीं होते है। संगठन उन सभी ग्रामीण माता पिता के सहयोग हेतु सदैव तत्पर है।जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयास से संगठन तेरह तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है।
संगठन की योजनाओं में कन्यादान योजना, वाहन योजना, शिक्षा योजना, आवास योजना, नचिकेता छात्रवृति योजना, पेंशन योजना, ऋण माफी योजना के आदि योजनाएं शामिल है। जिसका लाभ कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग ले रहे है। उन्होंने कहा ऐसे ग्रामीण जो अभी भी राधास्वामी संगठन से नही जुड़े है वो इससे जुड़कर संगठन के सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर जिला कार्यालय प्रभारी सह वाहन योजना प्रभारी अमित कुमार, पंचायत प्रतिनिधि दिनेश कुमार, नीतीश कुमार, अजय कुमार, विष्णु कुमार, खुशबू कुमारी, अनीता शर्मा, बीरेंद्र प्रसाद वर्मा के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे।