शोभा की वस्तु बन गई है कपिलो चानो जलापूर्ति योजना
Last Updated on May 29, 2024 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के कपिलो पंचायत में स्थित कपिलो चानो जलापूर्ति योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। नल जल योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनी यह टंकी जनता की प्यास बुझाने में नाकाम रही है।

आपको बता दें कि जब जल नल योजना के तहत पानी टंकी बनना शुरू हुआ था तब उक्त दोनों पंचायत के आम जनों को बड़ी उम्मीद जगी थी कि इस पानी सप्लाई से आसपास के गांव मे शुद्ध पेयजल मिलेगा; परंतु विगत 6 माह से बंद पड़े इस योजना से आम जनों को सिर्फ मायूसी हाथ लगी है।

इस भीषण गर्मी में जहां कपिलो, पंदनाकला, बंगराकला , दलांगी, वृंदा समेत करीब दस गावों की जनता पेयजल के लिए परेशान है। लोग दो किलोमीटर दूर खेत में बने कुंआ से पानी लाने पर मजबूर हैं। अब सवाल उठता है की इस समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार पीएचडी विभाग के जेई को सूचित किया गया; परंतु आज तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है। इस पर सांसद प्रतिनिधि पेयजलापूर्ति विभाग सूरज मोदी ने कहा कि संवेदक निलेश सिंह के द्वारा अभी तक संचालन समिति को हैंड ओवर नहीं किया गया है। जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

