भरकट्टा: लोडेड देसी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
Last Updated on May 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
युवकों का रहा है आपराधिक रिकार्ड
बिरनी। गुरुवार को भरकट्टा ओपी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया।
इस बीच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर शाम करीब 5:30 बजे बसगना और कुम्हरपिटनी के बीच नदी के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर संख्या जेएच 11 एडी 1766 में सवार दो युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए उक्त रास्ते से गुजरने वाले हैं। इस बीच पुलिस में जाल बिछाकर युवकों को धर दबोचा।
इधर पुलिस को देखते हीं अपराधियों ने मोटरसाइकिल को मोड़ने का प्रयास किया; परंतु पुलिस की तत्परता के कारण वे भागने में असफल रहे। इस दौरान पुलिस के द्वारा जांच में मोटरसाइकिल चालक के पास से एक जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे युवक के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
अपराध में युवकों का रहा है पुराना रिकॉर्ड
युवकों की पहचान छोटू अंसारी उर्फ लंगड़ा मियां उम्र लगभग 32 वर्ष पिता मुशर्रफ हुसैन उर्फ मुड़ल मियां ग्राम द्वारपहरी, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह एवं दूसरे युवक की पहचान विकास कुमार साव उम्र लगभग 30 वर्ष पिता उमाशंकर साव ग्राम द्वारपहरी, थाना बिरनी, ओपी भरकट्टा, जिला गिरिडीह के निवासी के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों युवकों का पहले से हीं आपराधिक रिकार्ड रहा है, जहां विकास कुमार साव के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 160 / 22 दर्ज है, वहीं छोटू अंसारी के विरुद्ध जमुआ थाना में कांड संख्या 74/19 दर्ज है। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया।
ये रहे छापेमारी दल में शामिल
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, आरक्षी अमित कुमार यादव समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।