माले के राजेश सिन्हा गिरिडीह नगर निगम के अंदर अवैध टॉल वसुली को लेकर करेंगे शिकायत
Last Updated on May 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में लगातार टोल टैक्स के चारो कॉन्टर के एक महीने का सारा रिकॉर्ड जब्त करने का आवेदन भाकपा माले के नेता राजेश सिन्हा देंगे।
उन्होंने कहा कि रोज दर्जनों शिकायत आती है की टोल टैक्स में जो रसीद दिया जाता है, उससे दो-से-ढाई गुना डिमांड किया जाता है, टोल टैक्स में ज्यादातर जितने स्टाफ जो है वह ईमानदार है और रोजगार करने वाले है; किंतु उनको ऊपर से जो निर्देश मिलता है।
इधर उनका कहना है कि वो फॉलो करते है, संवेदक जो होते है अफसरों से अच्छा सांठ-गांठ़ रखते है। इक्का-दुक्का स्टाफ ही पूरा सिस्टम को बदनाम कर रहा है, इनका कुछ नहीं होता; किंतु आम लोग गरीब लोग के साथ घोर अन्याय होता है। उन्होंने कहा सात दिन के अंदर यदि सिस्टम को बेहतर नहीं किया गया तो, नगर निगम गेट पर जमकर माले आंदोलन करने को बाध्य होगा।