माल्डा में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों है परेशान, उतरे सड़क पर
Last Updated on May 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत माल्डा पंचायत में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है। इसे लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। माल्डा बाजार में सड़क को घंटों तक जाम किया गया, जिसके कारण यातायात भी बाधित रही। बिजली विभाग के खिलाफ सभी ने जमकर नारेबाजी की। गर्मी से परेशान होकर सभी लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ पुरजोर विरोध किया है।
वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद गावां सीओ अविनाश रंजन व गावां थाना पुलिस पहुंची एवं जाम को समझा बुझा कर हटाया।
मौके पर उपस्थित माल्डा पंचायत समिति सदस्य अजीत तिवारी, पिंटू बरनवाल, दीपक बनवाल, प्रदीप बरनवाल, संजय साहू, सुरेंद्र साहू, राम सहाय, सुरेंद्र स्वर्णकार, कपिल शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार, राम रतन कुमार, अशोक कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।