सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय में जल संरक्षण अपनाएं: डीडीसी
Last Updated on May 25, 2023 by dahadindia
गिरिडीह। गुरुवार को डीआरडीए सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं प्रदूषण को कम करने हेतु मिशन लाईफ (लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरोमेंट) के क्रियान्वयन से संबंधित जिला स्तरीय उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लाईफ मिशन अंतर्गत बताये गये कार्यों को पूरा करना है। सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय में जल संरक्षण, पौधरोपण आदि कार्यों को अवश्य करें। यह सिर्फ आज नहीं बल्कि आनेवाले भविष्य के लिए भी अच्छा होगा। इसमें मनरेगा अंतर्गत भी कार्य किये जाने हैं उन्हें अवश्य कर लें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जल संरक्षण और पंर्यावरण बचाव की दिशा में कार्य करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। वहीं डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि सौर उर्जा से संचालित पेयजलापूर्ति में कई स्थानों पर नल टूटे हुए हैं जिससे पानी बर्बाद होता है, इसे ठीक करा लें। हर गांव में एक मिशन चलायें और ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित करें। मनरेगा में मानव दिवस की स्थिति ठीक करें। ग्रामीणों के सहयोग से तालाबों की सफाई करायें ताकि बारिश के पानी का ज्यादा से ज्यादा संधारण हो सके। पंचायतों में बने नाडेप का इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। साथ ही, मॉडल नाडेप तैयार कराएं।