रास्ते से ही गायब हो रहा था पीडीएस का अनाज मुखिया पति ने पकड़ा, थाने में राशन सहित वाहन
Last Updated on May 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। पीडीएस का राशन को रास्ते मे ही खपाते हुए केंदुआ के मुखिया पति रंजीत मंडल ने गुरुवार को पकड़ा। राशन सहित वाहन को थाना लाया गया।
बताते चलें कि जमूआ गोदाम से पिकअप वैन से पीडीएस का राशन चचघरा के सर्वोदय महिला मंडल द्वारा संचालित पीडीएस दुकान जा रहा था। स्टेप टू डिलेवरी के संचालक अनुज कुमार यादव एवं अशोक कुमार यादव ने कहा की किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। पूरा चावल पिकअप में लोड है।
केंदुआ मुखिया पति रंजीत मंडल ने पकड़ा राशन कालाबाजारी को ले जा रहे वाहन
केंदुआ के मुखिया पति रंजीत मंडल ने कहा कि पीडीएस का राशन पंचायत पहुंचने के पूर्व रास्ते से ही कुछ माल खपा दिया जाता था। उसने माल खपाने की तैयारी करते पकड़ा। जगह-जगह माल उतारा जा रहा था। हालांकि कुछ तो गड़बड़ है। राशन की बोरियों में बम्बू मारकर रास्ते में ही हर बोरी से कुछ माल निकाल लिया जाता था। बोरी की संख्या ही गिनकर डीलर दुकानदार राशन रखते थे।
उनका काम गोदाम से सही मात्रा में अनाज डिस्पेच करना: एजीएम
गोदाम प्रबंधक जमुआ देवीदयाल रजवार ने कहा कि यहां से पूरा माल भेज दिए हैं। उनका काम है सही मात्रा में माल उपलब्ध करवाना।
समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ और न इस बात की जांच हुई कि चोरी से किसने और कितना राशन निकाला है।