जमुआ सीओ ने हीरोडीह थाना प्रभारी संग अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर किया जब्त
Last Updated on June 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
प्रशासन से सवाल: सिर्फ ट्रांसपोर्टरों पर कारवाई नाकाफी, अवैध धंधे में शामिल लोगों पर कारवाई कब
जमुआ। जमुआ अंचलाधिकारी संजय पांडेय व हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त कर आगे की कारवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जमुआ-खोरीमहुआ पथ के रेंबा मोड़ से शुक्रवार रात्रि साढ़े आठ बजे जब्त कर हीरोडीह थाना में रखा गया है। एक ओर जहां लगातार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त करने के प्रशासन के इस कदम से अवैध बालू उठाव करने वालों में भय का माहौल है वहीं दूसरी ओर आवास योजना के लाभुकों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
छापेमारी से बालू की कीमत में दो गुना बढ़ोतरी, आवास योजना के लाभुक परेशान
बालू लदे वाहन जब्त करने से अबुआ आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं पहले जहां एक टेलर बालू ग्यारह सौ रुपए में आता था अब उसका दो हजार से अधिक में बेचा जा रहा है। इससे गरीब अबुआ आवास योजना के लाभुक परेशान हैं। अवैध खनन पर प्रशासन की कारवाई काबिले-तारीफ है; परंतु गरीबों का आवास निर्माण अधर में नहीं लटके इसकी भी ज़िम्मेदारी प्रशासन को ही लेनी है।
प्रशासन की कारवाई स्वागत योग्य; परंतु अवैध खनन रोकथाम के लिए ट्रांसपोर्टरों पर कारवाई नाकाफी, उस व्यवसाय से जुड़े गुनहगारों पर भी हो कारवाई
बताते चलें कि अवैध ट्रांसपोटेशन जाहे वह बालू हो या पत्थर पर प्रशासन की कार्रवाई स्वागत योग्य है; लेकिन कार्रवाई पूर्ण होनी चाहिए। आधा-अधूरा कार्रवाई से प्रशासन की छवि बहुत बेहतर नहीं बन रही। सिर्फ अवैध खनन को रोकने के लिए ट्रांसपोर्टेशन पर कार्रवाई किया जाना नाकाफी है। अवैध बोल्डर के साथ पकड़ी गई वाहनों पर कार्रवाई के साथ-साथ इसकी पूरी तहकीकात किया जाना चाहिए और इस अवैध व्यवसाय से जुड़े हरेक गुनहगार पर कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर वाहनों में किस नदी/खदान से बालू/बॉल्डर लोड़ होता है। उसकी जांच कर वैसे खदान संचालकों पर भी कार्रवाई किया जाना चाहिए। तभी सही मायनों में पूर्ण कार्रवाई मानी जायेगी। आखिर कोई खदान संचालक अगर 400 CFT का रोयल्टी निर्गत कर 550 CFT खनिज बॉल्डर बेच रहा है, तो क्या खदान संचालक पर रोयल्टी चोरी को लेकर भी कार्रवाई होनी चाहिए।