स्वयंसेवी संस्था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पे टू पे सोशल फाउंडेशन ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
Last Updated on June 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
डबरी में एक बेटी के ब्याह में दिया एक पंखा व हजार रुपए नगद
बिरनी। भारत सरकार नीति आयोग के तहत रजिस्टर्ड संस्था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पे टू पे सोशल फाउंडेशन ने एक गरीब बिटिया के विवाह में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
आपको बता दें कि बिरनी प्रखंड क्षेत्र के अरारी पंचायत के ग्राम डबरी निवासी अफरोजा खातून के पुत्री की विवाह में एक हजार एक सौ रुपए नगद एवं बतौर गिफ्ट एक पंखा देकर छोटी-सी मदद किया।
फाउंडेशन के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजन कुमार मोदी ने बताया कि हमारी संस्था उस हर परिवार को मदद करती है जो हमारे संस्था पर विश्वास कर के हमसे जुड़ती है। साथ हीं उन्होंने कहा कि हमारी संस्था बेटियों के शादी विवाह में आर्थिक सहयोग करती है। गर्भवती महिलाएं यदि बेटी को जन्म देती है तो संस्था के द्वारा उन्हें ग्यारह सौ रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। संस्था के द्वारा निर्गत फार्म भरने पर लाभुक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में अविलंब सहायता दी जाती है।
मौके पर दीपक कुमार मोदी, सुरेंद्र वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।