गिरिडीह के मकतपुर चौक स्थित पंचमंदिर से अष्टधातु की मुर्तियां चोरी
Last Updated on June 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मकतपुर स्थित पंचमंदिर में शुक्रवार की शुक्रवार मध्य रात्रि में चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया है।
शनिवार को प्रातः मंदिर खोलने के समय इसकी जानकारी पुजारी को हुई। चोरों ने कीमती अष्टधातु की मूर्ति और अन्य सामानों की चोरी कर लिया है। हालांकि चोरी से संबंधित सारे वारदात बगल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है।
यह घटना बीती रात के लगभग 3:00 बजे के आसपास की है। चोरों ने मंदिर का ढेर सारा बर्तन, बाल गोपाल का मूर्ति, शिव जी के ऊपर लगा नाग एवं मंदिर निर्माण के लिए आया हुआ ढेर सारा लोहे का रिंग चोरी कर ले गया। CCTV कैमरा में चोरों का बोरा ले जाते हुआ फुटेज रिकॉर्ड हुआ है।
मंदिर समिति की ओर से नगर थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना दी गई है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की गई है। वहीं पुलिस छानबीन में जुट गया है।