सड़क मरम्मती में भारी गड़बड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश
Last Updated on June 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
शिकायत मिलने पर कार्य स्थल पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है खिलवाड़
बिरनी। लगभग जर्जर हो चुकी डुमुरुआ से कुशमई तक की सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिसमें मरम्मती के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है, जिसे देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने सड़क मरम्मती में संवेदक पर अनिमित्ता का आरोप लगाया है। इस बीच ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने कार्य स्थल का दौरा कर निर्माण कार्य को देखा तो ग्रामीणों की शिकायत सही पाया। उन्होंने बताया कि संवेदक पीसीसी की थिकनेस को चोरी करने के लिए नीचे लगभग 100 एमएम बालू डालकर पीसीसी कर रहा है। इसके अलावा मात्रा के अनुरूप सिंमेंट नहीं डालने की शिकायत भी है।
बताया कि 4 एमक्यू की मिलर में मात्र 19 से 20 पैकेट सिंमेंट डाल कर पीसीसी किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक बिना प्लास्टिक डाले ही पीसीसी कर रहा है साथ ही बिना वाइब्रेटर के हीं पीसीसी की ढलाई कर रहा है तथा संवेदक बिना कोर कटिंग के हीं पीसीसी करके निकल रहा है।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने संवेदक के प्रतिनिधि से सवाल किया तो उन्होंने कहा जिसको जो करना है करें काम इसी तरह होगा। उन्होंने कहा जिस ऑफिस में शिकायत करना है करिए कहीं कुछ नहीं होना है।
क्या कहते हैं एक्सक्यूटिव:
विभाग के एक्सक्यूटिव सुबोध दास ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि ने सड़क के अनियमितता की शिकायत किया था, मामले को जेई से दिखवाया जाएगा।