शाखा इकाई प्रखंड़ गावां के काहुवाई में लगातार पांचवें दिन नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन
Last Updated on June 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित नौकूण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ। इसमें 500 लोगों ने नशा एवं दुर्गुणों का त्याग करने का संकल्प लिया।
हजारों लोगों ने गायत्री उपासना से जुड़ने का संकल्प लिया। वहीं 102 लोगों ने गुरु दीक्षा,153 मुंडन संस्कार,151विद्यारंभ संस्कार, 25 पुंसवन संस्कार संपन्न हुए। गुरुजी के ज्ञान प्रसाद के रूप में लगभग 90हजार रुपए के साहित्य घर-घर पहूंचें।
कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले को गायत्री मंत्र का चादर दे कर सम्मानित किया गया। अंत में भंडारा का आयोजन किया गया। पुस्तक मेला में विभिन्न कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी, थाना प्रभारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं समाज के मूर्धन्य लोगों ने भाग लेकर पुस्तक मेला की भूरी-भूरी प्रशंसा किए।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन अयोध्या यादव, सरयु पंडित, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सुबोध पंडित, सीमा भारती, सुरेश यादव, विपिन यादव, मनोज शर्मा प्रेमलता देवी, दिनेश यादव आदि की भूमिका सराहनीय रहा।