स्टडी सेंटर के अंकित ने ‘आकांक्षा’ में लहराया परचम
Last Updated on May 27, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़। पिछले कई दशकों से नवडीहा में संचालित ‘स्टडी सेंटर, नवडीहा’ में अध्ययनरत बच्चों का परीक्षा परिणाम इस बार भी काफी शानदार रहा। संस्थान के संचालक शिक्षकों की मेहनत का फल इस बार विशेष रंग लाया है।
संस्थान के छात्र अंकित कुमार वर्मा ने जैक द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आकांक्षा के इंजीनियरिंग स्ट्रीम में सफलता प्राप्त किया है। इन्होंने मैट्रिक परीक्षा में भी 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में 8वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं संस्थान के एक ओर छात्र हिमांशु कुमार ने मैट्रिक बोर्ड में 95.4 फीसदी अंक लाकर जिले में 7वां स्थान प्राप्त किया है। दोनों बच्चों को संस्थान द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
एक डॉक्टर तो एक इंजीनियर बन करेंगे देश सेवा:
हिमांशु नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहते हैं। वहीं अंकित जेईई-मेन्स निकाल कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बन सेना में जाकर सेना को नई तकनीक देना चाहते हैं।दोनों प्रतिभाशाली बच्चे प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा के छात्र हैं।
विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा ने अंकित के उज्जवल भविष्य के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामना दिया है। वहीं संस्थान शिक्षक परशुराम सिंह ने कहा कि दोनों ही बच्चे प्रतिभावान और मेहनती है। बच्चों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व संस्थान संचालक शिक्षकों परशुराम सिंह, मुकेश कुमार, बाबुल कुमार भारती, रामानंद कुशवाहा, संजीत कुमार, अम्बिका सिंह, उमेश कुमार को दिया है।