बिरनी: घर में घुस कर चोरी करने, रंगदारी मांगने एवं धमकी देने का आरोप लगा थाने में दिया आवेदन
Last Updated on June 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम केशोडीह निवासी रौनक कुमार सिन्हा पिता रामदेव प्रसाद लाल ने सोमवार को भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर सुमन कुमार सिन्हा पिता लव कुमार सिन्हा, मदन कुमार सिन्हा पिता स्वर्गीय बिंदू लाल, रमन कुमार सिन्हा पिता सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा, ध्रुव उर्फ भोलू सिन्हा पिता मदन कुमार सिन्हा, गोलू कुमार सिन्हा उर्फ प्रवेश कुमार सिन्हा पिता कौशल कुमार सिन्हा, लव कुमार सिन्हा पिता स्वर्ग बिंदु लाल पर घर को घेर कर रंगदारी मांगने व घर में घुस कर तीस हजार रुपये नगद लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है।
साथ हीं उन्होंने उक्त लोगों पर लाठी, तलवार एवं भाला से लैस होकर घर घेर लिया और पचास हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा एवं मेरी मां का बाल पकड़ कर खींचने लगा, उसी दौरान ध्रुव कुमार सिन्हा ने बक्सा का ताला तोड़कर एक जोड़ी चांदी का पायल और पांच ग्राम सोना का झुमका लेकर फरार हो गया। वहीं बाहर खड़ा मदन कुमार सिन्हा और लव कुमार सिन्हा मुख्यद्वार पर खड़ा होकर गाली-गलौज करने लगा।