दोपहर को आए आंधी के कारण पेड़ गिरा सड़क पर, आवागमन हुआ बाधित
Last Updated on June 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
इस सड़क पर चलती है बड़ी-बड़ी गाड़ियां फिर भी प्रशासन के द्वारा इसे हटाने का नहीं किया गया प्रयास
बिरनी। मंगलवार की दोपहर आए तेज आंधी के कारण डबरसैनी जोरासांख मुख्य पथ पर ग्राम चोंगाखार में इरगा नदी के पुल पास एक बड़ा सा बरगद का पेड़ सड़क के बीचों-बीच गिर गया है, जिसके कारण आवागमन पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है।
घंटे गुजर जाने के बाद भी प्रखंड प्रशासन के द्वारा इस पेड़ को ना तो हटाया गया है नहीं हटाने का प्रयास किया गया, जिसके कारण इस रोड पर चलने वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियां के आवा गमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।