डीसी के निर्देश पर तीन बाल श्रमिकों का किया गया रेस्क्यू
Last Updated on June 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार पैन-इंडिया बाल श्रमिक रेसक्यू एवं पूनर्वास कार्यक्रम के तहत धावा दल द्वारा गिरिडीह शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नियर पानी टंकी,बस स्टैंड रोड, गिरिडीह अवस्थित होटल से तीन बच्चे को रेस्क्यू किया गया। जहां बच्चे ग्लास, कप, प्लेट धोने, साफ सफाई व भट्ठी में चाय बनाने के काम मे लगे हुए थे। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। धावा दल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी बसंत महतो, जिला बाल संरक्षण इकाई के कामेश्वर कुमार, नीति आयोग बचपन बचाओ आंदोलन, बनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश कुमार शक्ति, उत्तम कुमार, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी इत्यादि शामिल थे।
विदित हो कि जिला प्रशासन, गिरिडीह, जिला बाल सरंक्षण इकाई गिरिडीह, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के साथी संगठन बनवासी विकास आश्रम, बचपन बचाव आंदोलन तथा एनसीपीसी आर के तरफ से बाल श्रम उन्मूलन एवं पूनर्वास हेतु एक जून से तीस जून तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गिरिडीह को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु कई कदम उठाये जा रहे हैं।