EFFECT OF HEAT WAVE: झारखंड में केजी से 12वीं तक की कक्षा 12से15 जुन तक बंद

0

Last Updated on June 11, 2024 by Gopi Krishna Verma

इसी वर्ष पहले 30 अप्रैल से 12 मई तक केजी से आठवीं तक की कक्षाएं रह चुकी हैं सस्पेंड, रिकॉर्ड तोड गर्मी से दी जा रही बार-बार छुट्टी

EDUCATION: झारखंड में उमस भरी भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्रांक सं०सं-2/वि01-03/2024. ../ विभागीय आदेश संख्या-1033 दिनांक-09.06.2024 द्वारा राज्य में गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-15.06.2024 तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया था।

राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-12.06.2024 से दिनांक-15.06.2024 तक के लिए बंद की जाती है।

  1. उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी।
  1. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।
  2. एतद् संबंधी पूर्व निर्गत आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाय।
  3. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
  4. उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव का अनुमोदन प्राप्त है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *