बिरनी: सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, ढलाई के एक घंटे बाद पीसीसी में पड़ रही दरार
Last Updated on June 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
6 इंच के मोटाई बजाय मात्र 3 से 4 इंच ही की जा रही ढलाई
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के डाक बंगला भरकट्टा से पेशम तक जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में भारी गड़बड़ी देखी गई।
संवेदक के द्वारा जहां ग्राम नगलो में पीसीसी की ढलाई की जा रही है, उस ढलाई में देखा गया कि संवेदक के द्वारा जहां एक तरफ से पीसीसी की ढलाई किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर घंटे भर बाद ढलाई में दरार पड़ती जा रही है। इतना ही नहीं संवेदक के द्वारा पीसीसी की ढलाई 6 इंच के बजाय मात्र तीन से चार इंच मोटी ही की जा रही है। जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।
मौके पर पहुंचे निवर्तमान सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके से पीसीसी की ढलाई की जा रही है। ढलाई के लिए बनी कंक्रीट में पानी की मात्रा बहुत ही ज्यादा है जिसके कारण ढलाई के बाद इसमें दरार पड़ रही है। वहीं जब कनीय अभियंता से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से ढलाई में दरार पड़ रही है 4 से 5 घंटे के बाद ये दरारें स्वत: भर जाएगी। ढलाई की मोटाई के साथ अगर गड़बड़ी की जा रही है तो ये जांच का विषय है।
आपको बता देती विगत सप्ताह इसी ठेकेदार के द्वारा एकत्रित किए गए सैकड़ों ट्रिप अवैध बालू को खनन विभाग के द्वारा जब्त कर खनन विभाग ने 2.25 लाख का जुर्माना भी लगाया था। अब सवाल उठता है कि जब राज्य सरकार के द्वारा 15 जून तक किसी भी नदी से बालू उठाव पर रोक लगाया गया है तो फिर पीसीसी के लिए संवेदक के पास बालू कहां से आ रहा है।
मौके पर पेशम पंचायत के पूर्व मुखिया टूपलाल प्रसाद वर्मा, बासुदेव महतो, पंचायत समिति सदस्य तिलक महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।