6 माह की थी तब पिता का उठा साया, मोबाइल से पढ़कर की इंटर आर्ट्स में जिला टॉप, आईएएस बनेगी मुस्कान

0

Last Updated on May 30, 2023 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र-

  • नवडीहा +2 की छात्रा है आर्ट्स जिला टॉपर मुस्कान कुमारी।
  • 454 अंक अर्थात् 90.8 फीसदी लाकर रही प्रथम स्थान पर।
  • जब छह वर्ष की थी मुस्कान तब पिता घनश्याम का साया उठा सर से।
  • आईएएस बनकर करेंगी देश सेवा।
  • ऑनलाइन मोबाइल से पढ़कर बनी जिला टॉपर। आभावों को नहीं आने दिया आड़े।
  • इसी विद्यालय की विद्या वर्मा ने 469 अंक लाकर 23 मई को जारी इंटर साइंस में जिला में प्रथम स्थान किया है प्राप्त।
  • विद्यालय के बेहतर रिजल्ट से अभिभावकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा के प्रति बढ़ रहा सम्मान।

सियाटांड़। गिरिडीह के पल्स टू उच्च विद्यालय नवडीहा का परीक्षा परिणाम वाकई चौंकाने वाले हैं। मंगलवार को जैक द्वारा जारी इंटर आर्ट्स में विद्यालय की मुस्कान कुमारी ने 454 अर्थात् 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 23 मई को जारी इंटर साइंस में भी विद्यालय की विद्या वर्मा ने 469 अर्थात 93.8 प्रतिशत जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मैट्रिक के तीन छात्र टॉप टेन में क्रमशः छठे (कमलेश कुमार राज 95.6 फीसदी) , सातवें (हिमांशु कुमार राज 95.4) व आठवें ( अंकित कुमार वर्मा 95.2) नंबर पर रहे।विद्यालय के बच्चों के लगतार उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिकावकों का विद्यालय प्रबंधक के प्रति सम्मान बढ़ा है।

मुस्कान अपनी मां सजनती देवी के साथ

बचपन में पिता का साया उठा, जिला टॉप कर बनना चाहती हैं आईएएस:

बताते चलें कि मुस्कान कुमारी जमुआ के चिलगा पंचायत के पांडो निवासी स्व. घनश्याम राय की पुत्री है। जब छात्रा छह माह की थी तभी उनके सर से पिता का साया उठ गया। लगातार स्वाध्याय से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। बताई स्थानीय स्तर पर कोचिंग क्लास उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई की। बोली आगे वह आईएएस अधिकारी बन ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए लोगों की सेवा करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां ‌‌‌सजनती देवी व विशेष कर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा को दिया है। बोली हिंदी शिक्षक बलवंत सर के अलावे सभी शिक्षकों ने उन्हें बेहतर गाइडलाइंस दिया।

विद्यालय के अन्य बच्चों का भी रिजल्ट बेहतर:

विद्यालय के अंजु कुमार ने 432 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व राखी कुमारी 422 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *