बीए के एक्कीस वर्षीय युवक ने फांसी लगा दी जान
Last Updated on June 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
जिले के बेंगाबाद के सोनबाद की घटना

गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड़ अंतर्गत सोनबद पंचायत के गांव में 21 वर्षीय रितेश मंडल, पिता बालदेव मंडल उर्फ लाटो मंडल के पुत्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया।

बताया गया कि गिरिडीह कॉलज का बीए पार्ट वन का छात्र था। वही हर दिन की तरह रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोया था। जब वह सुबह नहीं उठा। तो परिजनों ने दरवाजा खोलने की आवाज दी।

परिजनों ने खिड़की झांक कर देखा तो फांसी के फंदे पर झूलता हुआ रितेश का शव मिला। उसके बाद बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।