लचर बिजली आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पावर ग्रिड का किया घेराव
Last Updated on June 15, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड में इन दिनों लचर विद्युत व्यवस्था एवं लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता अब सड़क पर आंदोलन करने को विवश हो गए हैं।
इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण लोग गर्मी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर, पेयजल संकट एवं किसानों को सिंचाई तथा तकनीकी उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। पंखा, कूलर टीवी कुछ भी काम का नहीं रहा। बिजली विभाग की इस दुर्दशा को देखते हुए शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा गदर पंचायत स्थित पावर ग्रिड का घेराव किया।
वहीं इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम ने कहा कि पावर ग्रिड गावां में रहने के बावजूद भी हम लोगों को समुचित बिजली व्यवस्था प्राप्त नहीं होता है। गर्मी से जनजीवन अस्त- व्यस्त है। कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया एवं संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। अगर यही स्थिति रही तो सभी ग्रामीण मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम, मदन साव, अनिल माली, दिनेश शर्मा, कामेश्वर मिस्त्री, शंभू साव, भीम चौधरी, श्रीराम साव व कई लोग उपस्थित थे।