टायर फटने से सवारी वाहन पलटा, घटनास्थल पर एक की मौत,तीन लोग रेफर
Last Updated on June 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां से नवादा जा रही सवारी गाड़ी मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर गावां सतगावां मुख्य मार्ग पर गरेबा के पास पलट गई।
घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी महेश चंद्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली। वाहन में बैठे लोगों ने बताया कि वाहन का अगला टायर फट जाने के कारण यह घटना हुई। टायर फटने के कारण वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया व वाहन ने सड़क किनारे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे लगभग दस फिट नीचे खेत में पलट गई।
स्थानीय ग्रामीणों के मदद से वाहन को सीधा किया गया। हालांकि घटना में अमतरो निवासी मनोज मुसहर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गावां सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मुकेश कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
घायलों में उमेश यादव उम्र 56 वर्ष पिता लुकर महतो कोनी निवासी, प्रीति देवी उम्र 21 वर्ष पिता रंजन रजक और बेबे देवी उम्र 55 पति संजय रजक गावां निवासी के रूप में हुई है। गावां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।