बाइक से अवैध शराब ले जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वन भूमि पर दर्जनों अवैध भट्टी का हो रहा है संचालन
Last Updated on June 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया जंगल के नजदीक 45 लीटर देशी शराब बाइक पर लोडकर ले जा रहे युवक बुद्ध बसकी उम्र 29 वर्ष पिता भैया सूजुवाई निवासी को थाना प्रभारी महेश चंद्र ने अवैध शराब लदे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बता दें के सुदूरवर्ती जंगल में दर्जनों अवैध भट्टी का संचालन हो रहा है। अवैध भट्टी से दारू चुआ कर बाइक के पीछे गेलन में बांध कर रोजाना ढुलाई किया जाता है। कई बार छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त किया गया है। लेकिन धंधेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर फिर वन भूमि पर अवैध भट्टी का संचालन शुरू कर दिया जाता है।