डीलर समय पर करे खाद्यान्न वितरण: बीडीओ
Last Updated on June 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
डीलरों का आरोप: प्रखंड से समय पर नहीं मिलता है खाद्यान्न
जमुआ। बुधवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड भर के डीलरों की बैठक बीडीओ कमलेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में बीडीओ ने डीलरों को निर्देश दिया की वे समय पर कार्डधारकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करें। बीडीओ कि जन शिकायत मिलने पर डीलरों के विरुद्ध करवाई करने के लिए विवश होंगे डीलरों के एक आरोप पर बीडीओ ने कहा जिस तिथि को जिस पंचायत में डीलरों का खाद्यान्न जारी किया जाएगा। उसे तिथि को संबंधित डीलर अपनी निगरानी में आवंटित खाद्यान्न का वजन करा सकेंगे।
इधर डीलरों का आरोप है कि एजीएम के मनमानी के चलते उनलोगों को समय पर खाद्यान्न आवंटित नहीं किया जाता है। रोस्टर बनाकर जहां डीलरों को खाद्यान्न आवंटित किया जा रहा है। वहीं सप्ताह में महज दो या तीन दिन गोदाम खोला जाता है। इतना ही नहीं एजीएम अपनी मर्जी से आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध कम मात्रा में खाद्यान्न डीलरों के यहां पहुंचा देते है जिससे कार्डधारकों के बीच में वितरण करने के दौरान दस या बीस कार्डधारकों का खाद्यान्न कम पड़ जाता है।
बैठक में बीडीओ ने कहा की वे डीलरों के सभी आरोपों को शीघ्रतापूर्वक निष्पादित करेंगे। समय पर आवंटित खाद्यान्न की आपूर्ति कराने का निर्देश एजीएम को देगें।
बैठक में लक्ष्मण महतो, केदार यादव, बालेश्वर वर्मा, नंदलाल पांडेय, जगरनाथ यादव, मोहन दास, डब्लू कुमार, सोहन चौधरी, कैलाश टुडू, मुरली राम, निजामुद्दीन, मंजूर अंसारी, हीरा देवी, भरत लाल मोदी, वकील विश्वकर्मा, चंद्रदेव वर्मा, उदय शंकर राय, बजरंगी साव समेत सैकड़ों डीलर उपस्थित थे।