भाजपा नेता सुरेश साव ने किया गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सुनी जनता की समस्याएं
Last Updated on June 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को भाजपा नेता सुरेश साव ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर एवं फूलची का दौरा किया।
दौरा के क्रम में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उद्योग फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली प्रदूषण से ग्रामीणों का हाल-बेहाल हो गया है। लोग बिमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस क्षेत्र के किसानों का खेती पर असर पड़ रहा है। पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं। इस इलाके के बड़े-बड़े प्लांटों की चिमनियों से दिन भर काला जहरीला धुंआ छोड़ती है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। काला धुआं लोगों की छतों पर काली परत के रूप में जमा रहता है। इन कारखानों मे प्लास्टिक और टायर जलने से जो दुर्गंध उठती है। उससे सांस लेने में दिक्कत हो होती है। इस क्षेत्र में बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है। यहां के राईस मिल का गंदे पानी का रिसाव से खेती बंजर हो रहा है।
फैक्ट्री से काले धुएं निकल रहे हैं प्रदूषण नियंत्रण का मानक का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं, उसमे जो इएसपी मशीन नहीं लगाया जा रहा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र के लोगों का आम जीवन त्रस्त हो गया है। यहां के जो जनप्रतिनिधि है स्थानीय विधायक है उनका भी इसी क्षेत्र में घर है खुद अपने निवास करने के बावजूद और उनके अपने झारखंड में सरकार के पाश्चात्य भी कोई ठोस प्रयास इन्होंने नहीं किया है।
सभी फैक्ट्री के मालिकों से इनकी मिली भगत है और सभी से मोटी कमाई यहां के स्थानीय जन प्रतिनिधि करते हैं।श्री साव ने कहा कि में उद्योग लगने से कोई विरोधी नहीं हूं में चाहता हूं कि इस क्षेत्र में उद्योग धंधे लगे लोगों के रोजगार मिले; लेकिन जो मानक है जो प्रदूषण का नियम है उसे लोग पालन करे इएसपी मशीन लगाए, इनलोगों के थोड़ा सा बचत के चक्कर में आम लोगों को काफी नुकसान पहुंचाना पड रहा है।
मौके पर उपस्थित पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महामंत्री प्रदीप राय, मनीलाल साव, रामेश्वर यादव, श्यामल घोष, अनिल राय, ब्रह्मदेव राय, वासुदेव राय, दिगम्बर राय, मूरारी राय, बसंत राय, नरेश राय, गोवर्धन राय उपस्थित थे।