वेव इंटरनेशनल स्कूल में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Last Updated on June 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में भी बच्चों ने किया योग
नवडीहा। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वेव इंटरनेशनल स्कूल में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के एक हजार बच्चों संग विद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने साथ भाग लिया और योगा किया।
योग का कार्यक्रम विद्यालय के खेलकूद के शिक्षक अशोक यादव के द्वारा करवाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को योगा का महत्व भी बताई। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योगा कर व्यक्ति न सिर्फ स्वस्थ और निरोग रहता है बल्कि कई बीमारियों पर विजय भी प्राप्त कर लेता है।
उपप्राचार्य नीतेश कुमार ने छात्रों को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी।
मौके पर शिक्षक शंकर राय, टिकेश्वर प्रजापति, चंदन कुमार, सोनू कुमार, अजीत पाठक, दिलीप, कोऑर्डिनेटर गौरव कापरी शिक्षिका हिना, सीमा, सोनाली, रागिनी, गायत्री के अलावा अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में भी मना योग दिवस:
क्षेत्र विद्यालय के अलावे क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। उस दौरान विद्यालय शिक्षक प्राचार्य अमित त्रिपाठी, नेतलाल यादव, अनिल कुमार वर्मा, पवन कुमार, विनोद कुमार महतो, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।