जमुआ के बाघमारा से दो सौ लीटर महुआ शराब व 1220 किलोग्राम अन्य सामान बरामद
Last Updated on June 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर जमुआ पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब को लेकर शुक्रवार को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान जमुआ थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव से वृहत पैमाने पर जावा महुआ, देशी शराब, नशीला पदार्थ नौसादर, गीला गुड़ जब्त किया गया।
जमुआ अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, उत्पाद अधिकारी के अलावे पुलिस बल की टीम ने दिगेश साव पिता भुनेश्वर साव के झोपड़ी नुमा मकान से 200 लीटर देशी शराब, 800 किलोग्राम जावा महुआ, 20किलो ग्राम नशीला दवा नौसादर (शराब में मिलाने वाला) एवं 400 किलो ग्राम गिला गुड बरामद किया गया।
इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी ने बताया की अवैध शराब के धंधेबाज पर कार्रवाई की जा रही है।