कबीर ज्ञान मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम कर मनाई जा रही कबीर की 626वीं जयंती
Last Updated on June 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह ज़िले में संतमणि सदगुरु कबीर की 626 वीं जयंती सिहोडीह स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में धूमधाम से मनाई जा रही है।
इस अवसर पर कबीर ज्ञान मंदिर परिसर में 21-22 जून को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तहत शनिवार 22 जून को मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में मां ज्ञान और मंदिर की साध्वी के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करने के बाद वापस शोभा यात्रा मंदिर पहुंची।
शोभा यात्रा में शामिल महिला एवं पुरुष गेरुआ वस्त्र धारण कर और हाथों में भगवा ध्वज लहराते नजर आए। युवाओं की टोली आगे-आगे शंखनाद करते हुए शोभा यात्रा की अगुवाई कर रही थी। शोभा यात्रा में अलग-अलग वाहनों में सदगुरु कबीर के अवतरण, गोविंद धाम एवं समाज में फैली कुप्रथा और आडंबर से संबंधित झांकियां शामिल थी।