खराब पड़े चापाकाल को विभाग जल्द दुरुस्त करे: मुन्ना सिंह
Last Updated on June 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां थाना के समीप कई महीनों से चापाकल खराब पड़े हैं, जिसके कारण आम लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कतें हो रही है।
उक्त बातें गावां के विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कही। उन्होंने पीएचईडी विभाग के जेई जितेंद्र कुशवाहा को चापाकल का फोटो भेज कर सूचना दी। विधायक प्रतिनिधि ने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि फोटो भेजने के बाद उनके द्वारा गलत सवाल किया गया कि भेजे गए फोटो में चापाकल प्राइवेट है या सरकारी? उन्होंने कहा कि जेई के द्वारा क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत न करवा कर उलजुलुल सवाल-जवाब किया जाता है।
उन्होंने कहा की विभाग जल्द खराब पड़े चापाकल को मरम्मत करवाएं नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पीएचईडी जेई जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि खराब पड़े चापाकल कल बनवाया जाएगा। उन्होंने लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उनसे इसलिए सवाल पूछा गया कि एक चापाकल प्राइवेट प्रतीत हो रहा था, उन से क्लियर होने के लिए सवाल किया गया।