अंचल कर्मियों के लापरवाही एवं अनुपस्थिति से नहीं बन रहा छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र: अकलेश यादव

0

Last Updated on June 22, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। प्रखंड के सांख पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि प्रखंड के छात्र-छात्राओं को जातीय, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई दिनों तक अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने पड़ते है।

अंचल में समय पर न राजस्व कर्मचारी मिल पाती है और न ही अंचल निरीक्षक जिससे छात्रों को भीषण गर्मी मे काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समय पर प्रमाण पत्र नहीं बनने से उच्च शिक्षा व भिन्न-भिन्न विभाग के द्वारा निकाले जा रहे वैकेंसी में फॉर्म फीलअप करने में काफ़ी समस्याएं होती है।

उन्होंने गावां अंचलाधिकारी से मांग किया कि छात्र-छात्राओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए जिससे समय पर छात्र-छात्राओं को प्रणाम पत्र मिल सके। मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया तो मंगलवार को सैकड़ो छात्र-छात्राओं के साथ अंचल कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसका जवाब देह प्रशासनिक व्यवस्था होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *